गुरुग्राम में सीरियल किलर का आतंक! 5 महीने में 4 लोगों की ली जिंदगियां, इनके निशाने पर होते थे कैब चालक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुड़गांव की पुलिस ने पांच महीने में चार हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. जो गुड़गांव की सड़कों पर इस घटना को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल योगी के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके अलावा विशाल की लिव-इन पार्टनर के साथ ही अन्य पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. विशाल पर तीन कैब ड्राइवर और एक बाइक सवार की हत्या का आरोप है. पुलिस का कहना है कि विशाल ने पिछले पांच महीने में ही इन चारों हत्याओं को अंजाम दिया है.

दरअसल पिछले साल 21 सितंबर से एक के बाद एक पुलिस को 3 कैब ड्राइवर और एक बाइक सवार की लाश मिली थी. पुलिस के मुताबित इन सभी हत्याओं की कड़ियों को जोड़ा तो उन्हें इस मामले में सबसे पहले मुख्य संदिग्ध विशाल योग तक पहुंची. पुलिस ने विशाल को जयपुर से गिरफ्तार किया. इन सब में आखिरी मर्डर इस साल 19 फरवरी को हुआ था. पुलिस को 19 साल के कैब ड्राइवर अर्जुन की लाश गुरुग्राम के बादशाहपुर में सदर्न पेरिफेरल रोड पर मिली थी. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: 54 साल का सीरियल किलर गिरफ्तार, हवस की आग बुझाने के लिए 3 नाबालिग समेत चार लड़कियों की कर डाली हत्या

पांच महीने में 4 की हत्या:

पुलिस के अनुसार  यह गिरोह  वारदात को अंजाम पिछले साल सितंबर से अब तक  चार ड्राइवरों की हत्या कर चुका है. उनमें से तीन ने कैब ड्राइवर जबकि चौथा ओला बाइक सवार था. जयपुर पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी (अपराध) आदर्श चौधरी ने कहा कि जयपुर में बाइक सवार को सामने से सिर में गोली मारी गई, जबकि अन्य कैब ड्राइवर्स को कैब के अंदर पीछे से सिर में गोली मारी गई.  पुलिस का कहना है कि गोली विशाल ने मारी थी. चौधरी ने कहा कि सभी मामलों में वारदात का तरीका एक ही था.

कैब बुक कर वारदात को देता था अंजाम:

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह गुरुग्राम-जयपुर क्षेत्र में कई सालों से एक्टिव है. यह गैंग ने पहले कैब बुक करता और फिर ड्राइवरों को मारने के बाद कैब को चुरा लेता था. पुलिस ने गुरुग्राम और जयपुर से अर्जुन की कैब के जीपीएस लोकेशन का यूज कर एक जॉइंट ऑपरेशन में गैंग के सरगना विशाल योगी को पकड़ने में सफलता पाई. गैंग के गिरफ्तार अन्य सदस्यों में 19 साल का जीतू, 19 साल का रवि बंजारा, 21 वर्षीय विनोद, 26 वर्षीय रवि और सरगना विशाल योगी की लिव-इन पार्टर 35 साल की रेखा राय शामिल है.

जयपुर पुलिस ने बताय कि विशाल और उसके अन्य सहयोगी कैब चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आमतौर पर जयपुर से बस से दिल्ली आते थे. जांच से पता चला है कि उन्होंने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से (5 अक्टूबर) और गुरुग्राम के इफको चौक (21 सितंबर) के पास महिपालपुर (19 फरवरी) को कैब को किराए पर लिया था. इसके बाद उनके ड्राइवरों को उन्होंने मार डाला था. कैब के सुनसान इलाके में पहुंचने पर विशाल ने कथित तौर पर पीछे की सीट से प्रत्येक ड्राइवर के सिर में गोली मार दी. गिरोह चोरी की कैब में वापस जयपुर चला गया.ओला बाइक सवार की 11 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.

  कैब में सवारी बनकर बैठते थे:

यह गिरोह  कैब में सवारी बनकर बैठते और ड्राइवर की हत्या के बाद कैब को जयपुर ले जाते थे.  यहां ये लोग कैब को करीब 80 हजार से 1 लाख रुपये में बेच देते थे. इसके बाद कैब को खरीदने वाला कैब को काट कर इसके पार्ट अलग-अलग कर देता था. .