हरियाणा: गुरुग्राम में करंट लगने से तेंदुए की मौत, बिजली के तार से चिपकने की वजह से हुआ हादसा
हरियाणा के गुरुग्राम में बिजली का करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई है. यह घटना गुरुग्राम जिले के सोहना स्थित मंडावरा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, तेंदुआ इस गांव के एक पेड़ पर चढ़ा था, तभी अचानक से वो बिजली की एक नंगी तार से चिपक गया और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में बिजली का करंट (Electrocution) लगने से एक तेंदुए (Leopard) की मौत हो गई है. यह घटना गुरुग्राम जिले के सोहना (Sohna) स्थित मंडावरा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, तेंदुआ इस गांव के एक पेड़ पर चढ़ा था, तभी अचानक से वो बिजली की एक नंगी तार से चिपक गया और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी (Forest Department Officials) मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
करंट लगने से हुई तेंदुए की मौत-
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा है और कंरट लगने से तेंदुए की मौत के बाद उसका शव बिजली की तार से लटका हुआ है. यह भी पढ़ें: मां की गोद से बच्ची को छीनकर भागा आदमखोर तेंदुआ, अगले दिन चाय के बागान में मिले शव के टुकड़े
हालांकि यह पहला वाकया नहीं है जब सोहना में तेंदुआ घुस आया हो. इससे पहले भी कई बार यहां के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घुस आने की खबरें सामने आ चुकी है. सोहना में आए दिन तेंदुए और जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिसके कारण यहां के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.