Haryana: मार्च माह के अंत तक करवाये जा सकते हैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. इसके लिए सभी तैयरियाँ पूरी कर ली गई हैं . इस आशय का निर्णय मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया.

Close
Search

Haryana: मार्च माह के अंत तक करवाये जा सकते हैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. इसके लिए सभी तैयरियाँ पूरी कर ली गई हैं . इस आशय का निर्णय मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया.

देश PBNS India|
Haryana: मार्च माह के अंत तक करवाये जा सकते हैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021
Khelo India Youth Games 2021 (Photo Credits: Twitter)

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. इसके लिए सभी तैयरियाँ पूरी कर ली गई हैं . इस आशय का निर्णय मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया. हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय केन्द्रीय खेल मंत्री और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के परामर्श के बाद लिया जाएगा. श्री संजीव कौशल ने निर्देश दिये कि खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए. सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इन खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन करवाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेलो इंडिया गेम्स के लॉन्च समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाए.

उन्होंने कहा कि जैसा कि अब कोरोना महामारी की लहर में कमी आई है और स्थिति सामान्य हो रही है, इसे देखते हुए तथा अप्रैल माह में विद्यर्थियों की परीक्षाओं के मद्देनजर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मार्च माह के अंत तक कराया जाना उचित होगा. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त ने पीके दास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम खेलों के मुताबिक ही तैयार हो ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न आए. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया. बैठक में बताया गया कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections 2022: अखिलेश यादव ने किया BJP को टारगेट, कहा- रैली में भीड़ भी दूसरे राज्यों से लाई जा रही है

खेलों के आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि के मरम्मत और नव निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पाँच पारंपरिक खेल जैसेकि गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंभ और योग भी शामिल हैं, की प्रतियोगिताएं पांच स्थानों नामत: पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में करवायी जाएंगी. इन खेलों में देश के 18 वर्ष आयु वर्ग तक के 8500 खिलाडिय़ों के भाग लेने की सम्भावना है. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा.

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद उपस्थित थे. इसके अलावा, खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के विभाग तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि

भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot