चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कथित तौर पर शिशुओं की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो चंद रुपये की लालच में एक मां से उसके कलेजे के टुकड़े को छीनने का गोरखधंधा करते थे. राजस्थान में 70 गधे चोरी: पुलिस ने थाने में कराई चिंटू, पिंटू और कालू की पहचान परेड
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया की इस घिनौने अपराध में दो महिलाओं समेत तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक टैक्सी चालक की मदद से बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया गया. दरअसल आरोपी बच्ची को कैब से अलवर ले जा रहे थे, तभी चालक को इनपर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी. सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है.
Haryana | We've arrested three members of an interstate gang allegedly involved in trafficking infants with the help of a taxi driver. Yesterday, they were going for a deal when taxi driver heard their talks and brought them to police station: Preet Pal, Gurugram ACP (08.01) pic.twitter.com/IO7hoDiHd8
— ANI (@ANI) January 8, 2022
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रीत पाल (Preet Pal) ने कहा, "हमने शनिवार को एक टैक्सी चालक की मदद से शिशुओं की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरी की गई 2 नवजात बच्ची को बरामद किया है." उन्होंने कहा, "कैब चालक की सूझबूझ से गिरोह का पता लगा है. आरोपी करीब 25 दिन के दो नवजात शिशुओं के सौदे के लिए जा रहे थे, तब टैक्सी चालक ने उनकी बातचीत सुनी और उन्हें पुलिस स्टेशन ले आया."
पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक के इनपुट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है. अब तक की पूछताछ से पता चला है कि आरोपी दिल्ली से राजस्थान में शिशुओं को 3 लाख में बेचने के लिए तस्करी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.