Haryana: फरीदाबाद के जंगल में मिले सूटकेस में बंद लाश के टुकड़े, क्या श्रद्धा मर्डर केस है कनेक्शन?
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में अरावली की पहाडिय़ों पर गुरुवार को एक युवती का शव मिला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गई.
फरीदाबाद: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) जिले के सूरजकुंड में अरावली की पहाडिय़ों पर गुरुवार को एक युवती का शव मिला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गई. एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद से पाली की ओर जाने वाले रोड पर करीब सौ मीटर अंदर जंगल में एक सूटकेस पड़ा मिला, जिसमें सड़ी-गली दशा में एक युवती का शव था. श्रद्धा ने मुंबई पुलिस से की थी शिकायत- आफताब मेरी हत्या कर मेरे टुकड़े टुकड़े कर देगा.
सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि मानव अवशेष काफी दिन पुराने लग रहे हैं.
सील किया गया एरिया
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सूटकेस में बंद एक शव मिला है. शव को प्लास्टिक की थैली और बोरी में लपेटा गया है. सूटकेस के पास से महिला के अंतः वस्त्र सहित कपड़े और एक बेल्ट बरामद हुआ है. आसपास के पूरे वन क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जांच चल रही है.
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने गुरुवार की दोपहर पुलिस को एक बजे सूचना दी कि जंगल में एक नीले रंग के सूटकेस से काफी बदबू आ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो उसमें एक प्लास्टिक का थैला था और थैले के अंदर सीमेंट का एक बोरा मिला. उस बोरे में शव था.
कई दिन पुरानी है लाश
पुलिस का कहना है कि यह शव कई दिनों पुरानी लग रहा है और जान पड़ रहा है कि हत्या करके शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस के अनुसार फिलहाल युवती की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और शव के पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.
पाली रोड के पास अरावपुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति पहाड़ियों पर गया था और उसे ही यह बैग मिला, जिसमें मानव शरीर के अवशेष थे. सूरजकुंड पुलिस थाने के अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम की जांच के बाद बरामद अवशेष को मुर्दाघर में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
श्रद्धा मर्डर केस से है कनेक्शन?
पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि उन्होंने श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले (Shraddha Murder Case) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस टीम से संपर्क किया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने अवशेषों को देखने के लिए महरौली में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी संपर्क किया था, लेकिन अभी तक दिल्ली के मामले से कोई संबंध सामने नहीं आया है."