नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में हिसार पुलिस (Hisar Police) के हाथ शनिवार देर रात बड़ी कामयाबी लगी. जी हां सूबे की पुलिस ने एक हीरोइन तस्कर को मौके पर 50 लाख के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि अर्बन स्टेट पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की और सूर्य नगर फाटक के पास युवक को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान प्रवीण के रूप में की गई है. वह हिसार के ही चंद्र लेन कालोनी का निवासी बताया जा रहा है.
बता दें इससे कुछ दिन पहले अमृतसर (Amritsar) के चटविंद (Chatiwind) क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार चटविंद क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को 1.52 किलोग्राम हीरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के पास से मौके पर तीन मोबाइल और एक कार भी बरामद किया था.
Haryana: Hisar Police arrested one person with possession of heroin worth Rs 50 lakh, yesterday late night. pic.twitter.com/WrXg1p8Y8c
— ANI (@ANI) December 29, 2019
यह भी पढ़ें- दिल्ली: पुलिस ने पकड़ी 88 साल की ड्रग डीलर, 25 की उम्र से कर रही है धंधा, कई बार हो चुकी है गिरफ्तार
वहीं इस मामले से पहले पंजाब के अमृतसर में ग्रामीण पुलिस ने भारत-पाक सीमा के करीब 7.59 किलोग्राम हीरोइन बरामद की थी. उस समय भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब पुलिस ने एक अभियान चलाया था. इस दौरान बीओपी कक्कर के गरीब दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और हीरोइन की ये बड़ी खेप बरामद की गई थी.