चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में एक ऐसा सीरियल किलर (Serial Killer) पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसकी करतूत आपको भी हैरान कर देगी. इस सनकी सीरियल किलर ने चार लड़कियों की जान केवल अपनी हवस की आग बुझाने के लिए छीन ली. फरीदाबाद (Faridabad) पुलिस ने उसके गुनाहों की सजा दिलाने के लिए आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बीमार बेटे की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार, हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने 22 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सिंहराज ने खुलासा किया कि वह एक सीरियल किलर है. उसने पहले भी तीन नाबालिग लड़कियों को बलात्कार के प्रयास का विरोध करने पर मार डाला था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, नाबालिग लड़कियों को शिकार बनाने वाले इस सीरियल किलर ने 22 साल की युवती की हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था. इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस सिंहराज तक पहुंची. पुलिस की सख्त पूछताछ में सिंहराज ने बताया कि उसने युवती के अलावा इसी तरीके से 3 और नाबालिग लड़कियों को मौत के घाट उतारा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि सभी लड़कियों ने उसकी हरकतों का विरोध किया था. इसलिए उसने गला दबाकर उनकी हत्या की और लाश को नहर में फेंक दिया.
Haryana: Faridabad Police arrested an accused in a murder of a 22-year-old girl.
"During interrogation, the accused revealed that he is a serial killer who had killed three minor girls earlier as well for opposing rape attempt," says police pic.twitter.com/7yBzijhonJ
— ANI (@ANI) January 10, 2022
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 31 दिसंबर को 22 साल की लड़की को सेक्टर-17 के नहर के पुल के पास ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब लड़की ने उसका विरोध किया तो उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर मौके से भाग गया.
परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. जिसके बाद जांच के दौरान युवती की लाश बरामद हुई. युवती की हत्या से पुलिस महकमा भी हरकत में आया और उच्च अधिकारीयों की अगुवाई मेंटीम गठित की गई. इस दौरान पूछताछ में जसाना गांव के रहने वाले 54 साल के आरोपी सिंहराज का नाम सामने आया. जांच में पता चला की आरोपी पीड़िता को काफी समय से जनता था. आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. साल 1986 में उसपर अपने चाचा और उसके बेटे की हत्या का भी केस दर्ज है.