चंडीगढ़, 23 अक्टूबर : जनता और निर्वाचित प्रतिनिधियों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चंडीगढ़ और पंचकुला में स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय, प्रधान कार्यालयों में अधिकारियों के लिए राज्य सरकार ने सभी मंगलवार को 'नो मीटिंग डे' घोषित करने का फैसला किया है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और संभाग व उपायुक्तों को निर्देशों का पालन करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : UP: यौन उत्पीड़न का केस वापस लेने से मना करने पर युवती को जड़ा थप्पड़, गली में जबरन हाथ पकड़कर दी गालियां
इसके अलावा, सभी विभागों के प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि वे हफ्ते में एक दिन फील्ड में बिताएं.