Haryana: शिक्षा विभाग की 'सुगम शिक्षा' योजना शिक्षकों की कमी को करेगी पूरा, रिटायर्ड शिक्षकों की ली जाएंगी सेवाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को राज्य के सेवानिवृत्त शिक्षकों के माध्यम से भरा जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी पत्र को वापिस ले लिया है. शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग ने सुगम शिक्षा के अन्तर्गत सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं लेने हेतु जल्दी ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. Haryana: CM मनोहर लाल का ऐलान, अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में मिलेगी नौकरी.

इसके लिए हरियाणा राज्य के राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतिरिक्त अब हरियाणा राज्य के राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त अतिथि शिक्षकों (Retired Guest Teachers) तथा हरियाणा राज्य के प्राइवेट मान्यता प्राप्त एडिड स्कूलों से सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में स्टॉफ की संख्या कम होने के कारण रिटायर्ड टीचरों को सुगम शिक्षा पॉलिसी के तहत अनुबंध पर रखने का फैसला किया है. इसके लिए सेवा निवृत्त शिक्षकों को विभाग के पोर्टल पर अप्लाई करना होगा.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के ऐसे सभी शिक्षकों को भी रिइंगेज किया जाएगा जो अन्य राज्यों के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं. हालांकि प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को पॉलिसी के तहत पांच प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा.