Corona Vaccine Dry Run: हरियाणा में 7 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, हर जिले में 6 स्थानों पर होगा ट्रायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Corona Vaccine Dry Run: भारत में कोरोना वैक्सीन के टीका के लिए कोविशिल्ड' और भारत बायोटेक वैक्सीन के ड्राई रन के बाद दोनों कपनियों को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने टीका के लिए मंजूरी दे दी. डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जाएगा. वहीं राज्य स्तर पर लोगों को कैसे यह वैक्सीन दी जायेगी. राज्य की सरकारें भी अपने तरह से ड्राई रन की तैयारी कर रही हैं. ताकि वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने के बाद किसी तरह की दिक्कत ना आए. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में सात जनवरी से 'ड्राई रन शुरू होने जा रहा है.

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से मंगलवार को एक आदेश जारी हुआ है. आदेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरूवार सात जनवरी को हर जिले में 6 स्थानों पर लोगों के बीच ड्राई रन करेंगे. इसके लिए समय 11 बजे से 1 बजे तक का रखा गया हैं. ड्राई रन यानि रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेना है. प्रत्येक सेंटर पर 7 जनवरी को 25-25 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन की ड्राई रन के लिए बुलाया जाएगा. ड्राई रन के दौरान न ही किसी को इंजेक्शन लगाया जाएगा और न ही वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine Update: कोरोना वैक्सीन के एमरजेंसी यूज की मंजूरी मिलने के बाद, देश में 12-13 जनवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने का ड्राई रन हुआ. इस दौरान लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण सीएम योगी खुद करने अस्पताल पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन का चलाये जा रहे ड्राई रन का निरिक्षण किया. यहां पर पीजीआई में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित अग्रवाल के साथ ही दूसरे अन्य चिकित्सक की देख-रेख में वैक्सीन का ड्राई रन 50 लोगों पर हुआ.