हरियाणा (Haryana) के सोनीपत के गांव सांदल खुर्द से बहू द्वारा एक 75 वर्षीय महिला का पिटाई का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला जिसका नाम ईश्वंती है. महिला के शिकायत पर पुलिस ने बहू (Daughter in law) के साथ ही महिला आरोपी के भाई वह उसकी मां को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहू मनीषा (Manisha) ने उसकी और बेटे मुकेश की मायके वालों के साथ मिलकर पिटाई करती रहती है. महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहू हर दिन उसे खाने के लिए दो रोटी देती थी. लेकिन उसका पोता एक रोटी खाने के लिए अधिक देने पर उसकी बहू ने उसको पीटा.
बुजुर्ग महिला को जब उसकी बहू पीट रही थी. उसका वीडियो उसके बेटे ने अपने फोन से बना लिया था. मनीषा की प्रताड़ना से तंग आकर ईश्वंती शनिवार को वीडियो लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई और आपबीती सुनाई. जिसके बाद थाना बड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कर बहू उसके भाई और मां को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: आजाद हिन्द फौज की सदस्य रह चुकी बुजुर्ग सास की बहू ने की बेरहमी से पिटाई, देखें दिल दहला देनेवाला वीडियो
वहीं पूछताछ में आरोपी मनीषा ने अपने सफाई में कहा कि उसके घर में कई दिनों से घरेलू कलह चल रही थी. 24 मार्च को उसकी सास ईश्वंती ने उसका फोन छीन लिया था. जिस वजह से सास के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बीच उसकी व उसकी सास के साथ हाथापाई हो गई थी. लेकिन उसने सास को मारा नहीं है.
बड़ी पुलिस स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र कुमार के अनुसार बुजुर्ग की शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.