Haryana Extends Lockdown: ढील के साथ हरियाणा में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा, जानें- क्या खुला और क्या बंद

हरियाणा सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पहले से लागू प्रतिबंधों को 14 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिक छूट दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पहले से लागू प्रतिबंधों को 14 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिक छूट दी है. हरियाणा में COVID-19 से मई में हुईं चार हजार से अधिक मौतें

हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य में लॉकडाउन जैसे कोविड प्रतिबंधों को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ मॉल, रेस्टोरेंट, बार और धार्मिक स्थलो को खोलने की इजाजत दी है. नए दिशानिर्देश के अनुसार राज्य में दुकानों के खुलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा “महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को सशर्त 14 जून, 2021 तक बढ़ा दिया गया है. अब दुकानों को ऑड-इवन के तहत सुबह 9 से शाम 6 बजे तक व मॉल्स को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है.”

क्या-क्या खुलेगा?

वहीं, शादियों, अंत्येष्टि/दाह संस्कार के अलावा अन्य समारोहों के लिए अधिकतम 50 लोगों की अनुमति होगी. जबकि 50 से अधिक लोगों के आने की स्थिती में डिप्टी कमिश्नर से पूर्व अनुमति की आवश्यकता होगी.

Share Now

\