हरियाणा में 'लव-जिहाद' से निपटने के लिए कानून बनाने की योजना, गृहमंत्री अनिल विज ने कहा- जल्द ही होगा कमेटी का गठन
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Photo Credit: PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij)  ने मंगलवार को कहा कि 'लव-जिहाद' (Love jihad) के मामलों को नियंत्रित करने के लिए एक सख्त कानून बनाया जाएगा.  इस कानून का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.  गृहमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ यहां पहली बैठक की और निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर एक चर्चा मुख्यमंत्री के साथ भी होगी.

विज ने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने, किसी को प्रलोभन देने या किसी भी तरह की साजिश में शामिल होने या प्रेम के नाम पर ऐसा करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: MP To Introduce Law Against Love Jihad: लव जिहाद दोषी को 5 साल की सजा हो सकती है-बीजेपी सांसद नरोत्तम मिश्रा

मंत्री ने कहा कि राज्य अन्य राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का भी अध्ययन करेगा.