भारत की पहली Air Taxi की चंडीगढ़ से हिसार के बीच हुई शुरूआत, CM मनोहरलाल खट्टर ने किया उद्घाटन
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहरलाल (CM Manohar Lal Khattar) ने देश की पहली एयर टैक्सी सेवा ( Air Taxi Services) का चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़-हिसार फ्लाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, एयर टैक्सी का दूसरा चरण 18 जनवरी से हिसार से देहरादून के लिए शुरू किया जाएगा और तीसरा चरण 23 जनवरी से हिसार से धर्मशाला के लिए शुरू किया जाएगा. चंडीगढ़ से हिसार के बीच शुरू हुई सेवा को उडान स्कीम (UDAN Scheme) के तहत शुरू किया गया है. इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों का काफी समय बचेगा. जैसे कि यात्री एयर टैक्सी 50 मिनट में चंडीगढ़ से हिसार पहुंच जाएंगे.
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहरलाल (CM Manohar Lal Khattar) ने देश की पहली एयर टैक्सी सेवा ( Air Taxi Services) का चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़-हिसार फ्लाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, एयर टैक्सी का दूसरा चरण 18 जनवरी से हिसार से देहरादून के लिए शुरू किया जाएगा और तीसरा चरण 23 जनवरी से हिसार से धर्मशाला के लिए शुरू किया जाएगा. चंडीगढ़ से हिसार के बीच शुरू हुई सेवा को उडान स्कीम (UDAN Scheme) के तहत शुरू किया गया है. इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों का काफी समय बचेगा. जैसे कि यात्री एयर टैक्सी 50 मिनट में चंडीगढ़ से हिसार पहुंच जाएंगे.
इस टैक्सी में सफर करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. बता दें कि चंडीगढ़ से हिसार के एयर टैक्सी सेवा में 4 लोग बैठ सकते हैं. जिसमें पायलेट भी शामिल होगा. इसका फायदा यह होगा कि लंबी दूसरी का सफर यात्री कम समय में तय कर लेंगे. अगर पैसेंजर चाहे तो एयर टैक्सी को प्राइवेट टैक्सी के तौर पर बुक कर सकता है. लेकिन इसके लिए उसे अलग चार्ज किया जाएगा. उसकी जानकारी बुकिंग दौरान दे जाएगी. Haryana: खतरे में खट्टर सरकार? कांग्रेस का दावा- BJP-JJP के कई विधायक संपर्क में.
ANI का ट्वीट:-
इसके अलावा अगर एयर टैक्सी में एक सिंगल पैसेंजर के तौर पर आप जा रहे हैं तो 1755 रुपये चंडीगढ़ से हिसार के लिए चुकाने होंगे. बता दें कि इस एयर टैक्सी में सफर करने लिए यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. इस तरह की योजना का शुरुवात विभिन्न शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए कुछ समय पहले ही देश में शुरू की गई थी.