Haryana: बरात देर से पहुंचने पर दोनों पक्ष में जमकर हुई कहासुनी, विवाद बढ़ने पर लड़की ने शादी से किया इनकार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है. झज्जर जिले से आई एक बरात लड़की वालों के यहां देर से पहुंचने और बारातियों को शराब से नशे में धूत होने पर दोनों पक्ष में कहासुनी के बाद विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट हो गया. इसकी सूचना लड़की को लगने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हे पक्ष वालों को दुल्हन लिए बिना ही बारात वापस लेकर लौटना पड़ा.

जानकारी के अनुसार बारात झज्जर जिले से आई हुई थी. बरात को शाम चार बजे पहुंचने का समय दिया गया था. लेकिन बरात रात करीब 11 बजे पहुंची. दुल्हन पक्ष के लोग बरात के स्वागत के लिए पहुंचे तथा एक घंटे के अंदर लड़की के घर पहुंचने का समय दिया. लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि बराती नशे में देर रात तक डीजे बजाते रहे. दूल्हा भी नशे में धुत था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद के बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हे पक्ष के लोगों को बरात सहित घर लौटना पड़ा. यह भी पढ़े: MP: लड़के वालों ने दहेज में मांगे 20 लाख रुपये, मांग पूरी नहीं होने पर शादी से किया इनकार; केस दर्ज

हालांकि दोनों पक्ष के लोगों ने शिकायत के लिए सुबह में पुलिस स्टेशन पहुंचे. लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई. हालांकि रात में पुलिस को सूचना दे दी गई थी. दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि जैसे ही कन्या पक्ष के घर के सामने पहुंचे तो लड़की वालों की तरफ से उनके बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की. इसके बाद विवाद बढ़ गया. लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत से सुलह हो गई थी लेकिन कभी लड़की की मां मान जाती है तो पिता नहीं मानता तो कभी मामा नहीं मानता.

लड़के वालों की माने तो लड़की से उनकी बात हुई है तो उसने कहा कि जैसा उसके माता-पिता चाहेंगे वह वैसा ही करेगी. लड़के वालों ने कहा कि वे शादी करने के बाद दुलहन साथ में लेकर जाना चाहते थे. लेकिन लकड़ी के पक्ष वाले तैयार नहीं हुए. जिसकी वजह से उन्हें बारात वापस लेकर लौटना पड़ा.