देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार तड़के सुबह एक महिला बार डांसर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जी हां सुचना के अनुसार मृतक महिला पेशे से एक बार डांसर थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला कुछ सालों पहले एक बाउंसर के साथ लिव-इन-रिलेशन में थी. धीरे-धीरे दोनों की बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन बाद में बाउंसर शादी से मुकर गया. इस घटना के बाद डांसर ने उसके खिलाफ महिला थाने में गत वर्ष शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपित व्यक्ति चाहता था कि युवती मामला वापस ले ले. इसके लिए दोनों में कई बार बातचीत हुई लेकिन महिला पीछे हटने को तैयार नहीं थी.
गुरूवार रात लगभग दो बजे बाउंसर अपने एक अन्य साथी के साथ गांव नाथूपुर में युवती के कमरे पर पहुंचा और उसे व उसकी सहेली को कार में बैठाकर ले गया. काफी देर तक कार में दोनों के बीच बहस हुई लेकिन युवती ने मामला वापस लेने से इनकार दिया. इसके बाद शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे खुशबू चौक के नजदीक गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान मृतक महिला की सहेली किसी अन्य गाड़ी में बैठकर भागने में सफल रही. उसी ने बार डांसर के परिजनों से लेकर पुलिस तक को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- मासूम बहन की रेप और मर्डर करने वाले दरिंदे भाई को अदालत ने सुनाई दो बार फांसी की सजा
Haryana: Woman shot dead in Gurugram. Shamsher Singh, ACP Gurugram, says, “Body was found today in the morning around 6:30 am near
Khushboo Chowk in DLF Phase-1. There's bullet injury on her body. She was a bar dancer by profession. Case registered; probe underway." (18.01.2019) pic.twitter.com/fTcDK8u6pf
— ANI (@ANI) January 19, 2019
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि मुकदमा वापस लेने से मना करने पर बाउंसर ने गोली मारी है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपित की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीमों को भी लगा दिया गया है. जहां-जहां आरोपित के ठहरने की जगह है, वहां पर छापेमारी की जा रही है. डीएलएफ फेज-एक थाने के अतिरिक्त प्रभारी ने बताया कि आरोपित की पहचान है, केवल गिरफ्तारी होनी है. उसने चार से पांच गोली मारी. इससे लगता है कि वह युवती को जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था. आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी.