72 Students in Haryana Test COVID-19 Positive: हरियाणा के रेवाड़ी में 12 सरकारी स्कूल के 72 बच्चे कोरोना संक्रमित, प्रशासन में मचा हड़कंप
हरियाणा के रेवाड़ी में 12 सरकारी स्कूल के 72 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है.
चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच छात्रों के भविष्य को देखते केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को खोल दियें गए हैं. छात्र स्कूल भी जाना शुरू कर दिए हैं. लेकिन सरकार का यह फैसला अब धीरे- धीरे बच्चों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. हरियाणा (Haryana) से खबर है कि राज्य के स्कूल खुलने के बाद 12 सरकारी स्कूलों के 72 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जिसके बाद सरकार ने तुरंत उन स्कूलों में कई स्कूलों को दो हफ्ते के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. वहीं एक साथ इतने बड़े पैमाने पर छात्रों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
सरकार की तरफ से स्कूल आने वाले छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आने पर 72 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं हरियाणा से ही खबर है कि जींद में स्कूल के 66 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें 8 शिक्षक और 11 छात्र शामिल हैं. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh: कुर्नूल जिले के 4 प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र COVID-19 पॉजिटिव, सभी को कराया गया बंद
ANI Tweet:
हरियाणा सरकार के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के केस बढ़ने की वजह से उनके यहां भी संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है, क्योंकि दिल्ली-हरियाणा के बीच लोगों की आवाजाही बिल्कुल पहले की तरह हो गई है. इस दौरान मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल ना रखने की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.