Haryana: हरियाणा में गणेश प्रतिमा विसर्जन में 6 लोगों की डूबने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़, 10 सितंबर : हरियाणा में दो घटनाओं में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पहली घटना में महेंद्रगढ़ जिले के झगडोली गांव में मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे 20 में से 9 लोग नहर में तेज धारा की चपेट में आ गए.

जबकि चार की मौत हो गई, अन्य को जिला प्रशासन ने बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी घटना में सोनीपत जिले में दो लोग यमुना नदी में डूब गए. यह भी पढ़ें : गृह मंत्री शाह पहुंचे जोधपुर, ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट में कहा, "महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी मृतक परिवारों के साथ खड़े हैं. एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."