
Hardoi Shocker: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पहले पिटाई की. पिटाई से भी जब नहीं मन भरा तो उसने पत्नी की नाक काट दी. घटना हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया प्रसिद्धनगर की है.
आरोपी गिरफ्तार
हरियावां क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “ग्राम देवरिया प्रसिद्धनगर में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की गई. महिला की नाक पर गंभीर चोट आई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: झालावाड़ में खौफनाक वारदात! पत्नी ने दांत से काटी पति की जीभ, फिर की खुदकुशी की कोशिश (Watch Video)
पति ने पत्नी की काटी नाक
#WATCH हरदोई(उत्तर प्रदेश): कथित अवैध संबंध को लेकर पति द्वारा पत्नी की नाक काटने का मामला सामने आया है। (18.06)
हरियावां सीओ अजीत चौहान ने बताया, "ग्राम देवरिया प्रसिद्धनगर में पति के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की गई। महिला की नाक पर चोट आई है। मामला दर्ज़ करके अभियुक्त को… pic.twitter.com/P5fpGVUmfd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
महिला का लखनऊ में चल रहा इलाज
घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत स्थिर है, लेकिन मानसिक रूप से वह गहरे सदमे में है.
घटना से इलाके में सनसनी
घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताया और महिला के प्रति संवेदना जताई.
जांच जारी, कड़ी कार्रवाई की बात
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.