Rajasthan Shocker: झालावाड़ में खौफनाक वारदात! पत्नी ने दांत से काटी पति की जीभ, फिर की खुदकुशी की कोशिश (Watch Video)
Representative Image Created Using AI

Rajasthan Shocker: राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की जीभ को दांतों से काटकर अलग कर दिया. घटना के तुरंत बाद पीड़ित कन्हैयालाल को गंभीर हालत में बकानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस बीच, आरोपी रवीना ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की. जब परिवारवालों को इसका पता चला, तो उन्होंने काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे दरवाजा खोलने के लिए राजी किया.

फिलहाल, घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढें: Jhalawar Borewell Accident: राजस्थान के झालावाड़ में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम प्रह्लाद को बचाया नहीं जा सका, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया; VIDEO

पत्नी ने दांत से काटी पति की जीभ

पत्नी ने दांत से काटी पति की जीभ

क्या है पूरा मामला?

यह घटना झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे के ज्योति नगर इलाके की है. यहां रहने वाले कन्हैयालाल की शादी करीब डेढ़ महीने पहले ही सुनेल की रहने वाली रवीना से हुई थी. शादी के बाद दोनों की जिंदगी सामान्य चल रही थी, लेकिन हाल ही में रवीना अपने मायके गई हुई थी और गुरुवार को उसके पिता उसे ससुराल छोड़कर गए थे.

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर कन्हैयालाल और रवीना के बीच झगड़ा हो गया. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर रवीना ने अपने पति की जीभ को दांतों से काटकर अलग कर दिया. अचानक हुई इस घटना से घर में हड़कंप मच गया.

अब तक नहीं हुआ केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके.

फिलहाल क्या है स्थिति?

कन्हैयालाल का इलाज झालावाड़ के श्री राजेंद्र पब्लिक हॉस्पिटल में जारी है. वहीं, रवीना को उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया गया है. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है, और लोग इस घटना की वजह को जानने को लेकर हैरान हैं.