Jhalawar Borewell Accident: राजस्थान के झालावाड़ में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम प्रह्लाद को बचाया नहीं जा सका, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया; VIDEO

Jhalawar Borewell Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को पांच वर्षीय एक बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था. जिसे हर संभव बचने के लिए कल से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कड़ी मशकत के बाद बच्चे को रेक्स्यू तो कर लिया गया. लेकिन दुख की बात है कि बच्चे को अचेत अवस्था में बोरवेल से निकाल गया और अस्पताल ले जानें पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे का नाम प्रह्लाद है.

खेत में खेलते समय बोरवेल में गिरा था बच्चा

मृतक बच्चा रविवार को दोपहर करीब सवा एक बजे घर के कुछ दूर पर खेत में खेल रहा था. इसी समय वह बोरवेल में फिसलकर गिर गया. क्योंकि बोरवेल पूरी तरह से ढका हुआ नहीं था . सिर्फ एक  छोटा सा पत्थर उस पर रख दिया गया था. वह खेलते खेलते इस पत्थर पर जा बैठा. इसी समय उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गया. जबकि उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ किसी काम में व्यस्त थे. जब कुछ समय तक बच्चा नहीं दिखा तो परेशान होकर बोरेवेल के पास देखा तो बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने इस घटना के बारे में प्रशासन को सूचित किया. यह भी पढ़े: Delhi Borewell Accident: दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के गहरे बोरवेल में गिरे युवक का शव बरामद, मृतक की पहचान करने की कोशिश जारी

बच्चे की मौत

दो दिन पहले खोदा गया था बोरवेल

जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता ने खेत की सिचाई के लिए इस बोरवेल दो दिन पहले ही खोदा था. बोरवेल से पानी नहीं निकलने पर उस बंद ना करके खुला ही छोड़ दिया था.  उनके इस लापरवाही के चलते उनके पांच साल के मासूम की जान चली गई.