उत्तर प्रदेश: हापुड़ में पिकअप और कैंटर की भीषण भिड़ंत, 9 लोगों की मौत, 5 बच्चे भी शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credits: ANI )

उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे 235 पर पिकअप वाहन में सवार होकर शादी से गांव लौट रहे नौ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं 20 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे में पांच बच्चों समेत नौ की मौत हो गई. हादसा हापुड़ के थाना हाफिजपुर थानांतर्गत मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर रात 11 बजे के करीब हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बीच में फट गई और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घायलों को आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सालेपुर कोटला के रहने वाले मेहरबान की बेटी गुलिफसा का निकाह था. इस दौरान निकाह में शामिल होने गांव के कई लोग हापुड़ आए थे. निकाह के बाद 25 पिकअप में सवार होकर वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ़्तार मिनी ट्रक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर 9 लोगों की मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रगट क्या. CMO की तरफ ट्वीट किया, #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद हापुड़ की सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

गौरतलब हो कि इसी महीने उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक एसी बस के 30 फुट गहरे झरना नाले में गिरने से उसमें सवार 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.