उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे 235 पर पिकअप वाहन में सवार होकर शादी से गांव लौट रहे नौ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं 20 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे में पांच बच्चों समेत नौ की मौत हो गई. हादसा हापुड़ के थाना हाफिजपुर थानांतर्गत मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर रात 11 बजे के करीब हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बीच में फट गई और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घायलों को आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, सालेपुर कोटला के रहने वाले मेहरबान की बेटी गुलिफसा का निकाह था. इस दौरान निकाह में शामिल होने गांव के कई लोग हापुड़ आए थे. निकाह के बाद 25 पिकअप में सवार होकर वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ़्तार मिनी ट्रक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर 9 लोगों की मौत हो गई.
Hapur: 9 dead and several injured in an accident near Hafizpur, yesterday. The injured have been shifted to hospital. More details awaited. pic.twitter.com/ShHDOz2kkJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2019
वहीं हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रगट क्या. CMO की तरफ ट्वीट किया, #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद हापुड़ की सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद हापुड़ की सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 22, 2019
गौरतलब हो कि इसी महीने उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक एसी बस के 30 फुट गहरे झरना नाले में गिरने से उसमें सवार 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.