Happy Maharana Pratap Jayanti 2021 Wishes: महाराणा प्रताप को देश कर रहा है याद, पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने किया नमन
पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) वीर योद्धा और शौर्य के प्रतीक के तौर आज भी याद किया जाता है. कहा जाता है कि उनकी तलवार के एक वार से घोड़ा भी दो हिस्‍सों में कट जाता था. महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. इस साल महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती मनाई जा रही है. मेवाड़ के 13वें राजपूत राजा (King Of Mewar) महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का जन्म 1540 में एक हिंदू राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय (Udai Singh II) और माता का नाम जयवंता बाई (Jaiwanta Bai) था. महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथाएं इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है. Happy Maharana Pratap Jayanti 2021 Wishes: महाराणा प्रताप जयंती पर इन WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, HD Images, और Wallpapers के जरिए अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं.

महाराणा प्रताप की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा, अपने अप्रतिम साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा.

पीएम मोदी का ट्वीट:

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, अद्भुत पराक्रम, शौर्य व अदम्य साहस के पर्याय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. अपनी राष्ट्रभक्ति से उन्होंने जन-जन में अन्याय व अधर्म के विरुद्ध लड़ने का विश्वास जगाया. धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए उनका त्याग व संघर्ष हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा.

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, भारत माता के सपूत और अपनी वीरता, पराक्रम और प्रजा कल्याण के लिए देश-विदेश में प्रख्यात, राष्ट्र-नायक महाराणा प्रताप को मैं उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका पूरा जीवन त्याग एवं बलिदान की पराकाष्ठा है. मातृभूमि की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा उनसे हमें प्राप्त होती है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, अपने शौर्य, साहस और युद्ध कौशल से मां भारती की रक्षा करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन. मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण करोड़ों भारतीयों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.

जेपी नड्डा का ट्वीट:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन. त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है. महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.

अशोक गहलोत का ट्वीट:

सचिन पायलट का ट्वीट:

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट किया, राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतीक, राजस्थान के गौरव, स्वाभिमान के पर्याय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप जी के अद्भुत साहस, शौर्य एवं पराक्रम की वीर गाथा को युगों–युगों तक याद किया जाएगा.

सीएम योगी का ट्वीट:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, मां भारती के अमर सपूत, अद्वितीय योद्धा, निडरता, साहस, पराक्रम एवं बलिदान के प्रतीक पुरुष, स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, कुशल नेतृत्वकर्ता, भारत के महानायक महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. मातृभूमि के लिए आपका त्याग और बलिदान राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है.