Holi 2019: अयोध्या विवाद के पक्षकार इकबाल अंसारी और महंत धर्मदास महाराज ने जमकर खेली होली, दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
मोहम्मद इकबाल अंसारी और धर्मदास महराज ने खेली होली ( फोटो क्रेडिट - ANI )

होली को लेकर सभी घरों में तैयारियां जोरों पर है. रंग, गुलाल और पिचकारी के साथ बाजार सजे हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में होली के अबीर और गुलाल उड़ने लगा है. इसी बीच गंगा जमुनी तहजीब की होली भी दिखाई देने लगी है. इसी दरम्यान मजहब की दीवारें भी रंगबिरंगे रंगो से सराबोर होती हुई नजर आ रही है. बाबरी मस्जिद (Ayodhya case) के पक्षकार मोहम्मद इकबाल अंसारी ( Iqbal Ansari ) और अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद के प्रमुख पक्षकार अखिल भारतीय पंच रामानन्दी निर्माणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास महराज ( Mahant Dharamdas ) एक साथ होली खेलते नजर आएं. मोहम्मद इकबाल अंसारी और धर्मदास महराज दोनों ने अयोध्या ( Ayodhya) में जमकर होली खेली.

न्यूज़ एजेंसी एनआईए की खबर के मुताबिक मोहम्मद इकबाल अंसारी और धर्मदास महराज दोनों ने जमकर होली खेली. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर रंग लगाया. वहीं इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों पक्षों में बात कर के उसका हल निकल जाए.

यह भी पढ़ें:- अयोध्या विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, बोले- इस मसले का हम कर सकते हैं 24 घंटे में समाधान

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद अयोध्या विवाद मामले को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति से मध्यस्थता कराए जाने का आदेश दिया था. इस समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एफ.एम.आई. कलीफुल्ला होंगे और उनके साथ आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर व वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू को सदस्य नियुक्त किया गया है.