Happy Diwali 2020: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीर
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ मनाई दीवाली
Happy Diwali 2020: दिवाली के मौके पर चारों तरफ धूम मची हुई हैं. हालांकि हर साल की अपेक्षा इस साल कोरोना महामारी की वजह से वह रौनक नहीं देखने को मिल रही है. लेकिन लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दिवाली मना रहे हैं. क्योंकि सरकार की तरफ से भी लोगों से अपील की गई हैं कि लोग कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दिवाली मनाये. दिवाली के इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने अपने परिवार के साथ हैदराबाद स्थित अपने आवास पर दिवाली मनाई.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी अपने दिल्ली निवास स्थान पर दिवाली मनाने को लेकर दीप जलाये, न्यूज एजेंसी एनएनआई की तरफ से जो तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की गई है. उसमें देखा जा सकता हैं कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तेलंगाना के हैराबाद में अपने निवास स्थान पर परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं. वही न्यूज एजेंसी एनएनआई की तरफ से दूसरे तस्वीर जो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शेयर के गई है. उसमे वे अपने परिवार के साथ दीप जला रहे हैं. यह भी पढ़े: Happy Diwali 2020: राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली के अवसर पर दी बधाई, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मनाई दिवाली:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जलाए दिए:
बात दें देश कोरोना महामारी के बीच संकट में जरूर हैं. लेकिन लोगों के जोश को देखते हुए यह कहा जा सकता हैं कि लोग कोरोना महामारी से जरूर परेशान हैं. लेकिन लोगों का हौसला कम नहीं हुआ हैं. क्योंकि पटाखों को जलाने के लिए भले ही पाबंदी हैं. लेकिन सजावट को लेकर देश में कमी नहीं देखी जा रही. दिल्ली, हो या मुंबई, या कोलकाता सभी शहरों में दिए से पूरा शहर जगमगा रहा है.