MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, इस सप्ताह जारी रहेगी बरसात

मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 5.30 बजे तक खजुराहो में सर्वाधिक 44.4 मिमी बारिश हुई, जबकि भोपाल में 35.1 मिमी बारिश दर्ज की गई.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, इस सप्ताह जारी रहेगी बरसात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

भोपाल, 30 अप्रैल: भोपाल और इंदौर समेत मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को बेमौसम बारिश हुई. इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 5.30 बजे तक खजुराहो में सर्वाधिक 44.4 मिमी बारिश हुई, जबकि भोपाल में 35.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह भी पढ़ें: Kerala IMD Heavy Rain Alert: केरल में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शहर में अलग-अलग अंतराल पर हल्की फुहारें पड़ीं. हालांकि दोपहर में शहर में मध्यम बारिश हुई. इंदौर में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 14 मिमी बारिश हुई है.

आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के कई हिस्सों में 4 मई तक ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. भोपाल में मौसम कार्यालय ने कहा कि अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के पहले सप्ताह तक बारिश का मौसम रहेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Amarnath Yatra: बारिश और भूस्खलन में फंसे 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली सेना की मदद

Pakistan Rains: मूसलाधार से 60 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 124 हुई

'बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोट की चोरी', राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

Mumbai Water Lakes Update 17 July: महाराष्ट्र में बारिश के बीच मुंबई की झीलों में जमा हुआ 80 फीसदी से ज्यादा पानी, दो डैम ओवरफ्लो!

\