Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन

ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय के अनुसार, रविवार देर रात यादव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया.

वकील अभय नाथ यादव का निधन (Photo Credits PTI)

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय के अनुसार, रविवार देर रात यादव को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्रंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को अपना जवाब 4 अगस्त को देना था, जिसमें दिवंगत अधिवक्ता की भूमिका अहम हो सकती थी.

बता दें कि दिल्ली निवासी राखी सिंह तथा अन्य की याचिका पर वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने पिछले साल 26 अप्रैल को ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कराए जाने का निर्देश दिया था. सर्वे का यह काम पिछली 16 मई को मुकम्मल हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 19 मई को अदालत में पेश की गई थी. यह भी पढ़े: Gyanvapi Masjid Case: सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार को मिली धमकी, सुरक्षा में तैनात किये गए 9 पुलिसकर्मी- DCP कर रहे जांच

हिंदू पक्ष ने सर्वे के अंतिम दिन ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया था, जिसे मुस्लिम पक्ष ने नकारते हुए कहा था कि वह शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है.

Share Now

\