गुरुग्राम: दिनदहाड़े जज की पत्नी-बेटे को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
जज की पत्नी-बेटे पर हमला (Photo Credits: ANI)

गुरुग्राम:  शनिवार की देर शाम गुरुग्राम के सेक्टर 51 में अतिरिक्त सत्र न्यायालय के एक जज की पत्नी और बेटे को बीच बाजार में गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया था, जिसे  हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा में तैनात गनर ने ही जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी और बेटे को गोली मारी है. हमलावर एक पुलिस कांस्टेबल है जिसका नाम महिपाल बताया  जा रहा है.  इस मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी महिपाल ने जज की पत्नी और बेटे पर हमला क्यों किया?

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जज की पत्नी और बेटा गुरुग्राम के सेक्टर 51 स्थित बाजार में थे, तभी दिनदहाड़े हमलावर उन पर गोली चलाकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को हमले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों को अस्पताल भेजा.

हमले में खून से लथपथ मां-बेटे को गुरुग्राम के ेक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.  इस मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस के आयुक्त का कहना है कि  दोनों पर हमला करने वालाआरोपी अवसाद से पीड़ित था और इस मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें: मुंबई: शिवसेना विधायक पर तलवार से हुआ हमला, बाल-बाल बचे