Gurugram: किशोर ने 5 साल की बच्ची को ईंट से पीट-पीटकर की हत्या, दो साल पहले भी कर चुका है ऐसा ही अपराध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुरुग्राम (Gurugram) के बांसकुसला गांव में शनिवार को एक किशोर ने पांच साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या (Murder)  कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची का पास के एक खेत में फेंक कर फरार हो गया. खून से लथपथ अवस्था में आरोपी के बड़े भाई ने मासूम को खेत में पड़े देखकर उसे बच्ची के घर लेकर पहुंचा. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया है. जो बिहार का रहने वाला है.

वारदात को लेकर आईएमटी मानेसर पुलिस (IMT Manesar Police) को शनिवार सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि एक 5 पांच साल की सुरभि नाम की बच्ची की एक किशोर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बच्ची यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं. शुक्रवार की रात को कंपनी से आकर खाना खा रहा था. उसकी पत्नी सब्जी लेने गई थी. उसकी छोटी बेटी सुरभि ने फ्रूटी खरीदने के लिए 10 रुपये लिए और दुकान पर चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने दुकान पर पता लगाया तो मालूम पड़ा कि वह काफी समय पहले ही फ्रूटी लेकर जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली में किशोर ने की 85 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

इस बीच आरोपी का भाई उसके बच्ची को खून में लथपथ अवस्था में लेकर उसके घर पहुंचा. जिसके परिजन आनन- फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. आरोपी के बारे में मालूम पड़ा है कि वह इसके पहले भी इस तरह की घटना अको अंजाम दे चुका है और वह जेल से छुटकर हाल ही में बाहर आया है.

आरोपी के बारे में एसीपी मानेसर सुरेश कुमार का कहना है कि छानबीन के दौरान पता चला कि 2 साल पहले भी इसने पड़ोसी असलम नाम के युवक के के बेटे की भी इसी तरह हत्या कर दी थी, जिस मामले में बाल सुधार गृह रह चुका है. दो माह पहले ही अभी जमानत पर बाहर आया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के पिता निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड हैं. उसका यह बेटा एक प्राइवेट स्कूल में पांचवीं तक की शिक्षा ली है.