Gurugram: कोरोना मामलों में वृद्धि, कंटेनमेंट जोन की संख्या 61 से बढ़कर 94 हुई
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

गुरुग्राम, 15 अप्रैल : गुरुग्राम (Gurugram) में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही, जिले में कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या 61 से बढ़ाकर 94 कर दी गई है. जिला प्रशासन ने 33 और संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिला प्रशासन द्वारा 7 अप्रैल को जारी एक आदेश में, लगभग 61 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्न्ति किया गया था.

बादशाहपुर (Badshahpur) और तिघरा गांवों के आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम कंटेनमेंट जोन हैं. संक्रमणों को रोकने के लिए, प्रशासन ने मास्क पहनने का और क्षेत्र को सेनेटाइज करने का आदेश दिया है. पिछले साल जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 को पार कर गई थी. इसके अलावा, जिला मजिस्ट्रेट यश गर्ग ने मंगलवार को सभी निजी और सार्वजनिक अस्पतालों को सामान्य श्रेणी में बेड का 40 प्रतिशत और आईसीयू/वेंटीलेटर के साथ बेड का 70 प्रतिशत बेड कोविड -19 के रोगियों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: बिल्डिंग से गिरकर सीआरपीएफ अधिकारी की मौत

गुरुग्राम जिले में बुधवार को 1,151 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से शहर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या अब 7,039 है, जिनमें से 6,557 होम आइसोलेशन में हैं.