Gurugram: गुरुग्राम में अवैध कोविड टेस्ट सेंटर ने फर्जी रिपोर्ट जारी की
कोरोना से जंग (Photo Credit: PTI)

गुरुग्राम, 17 मार्च : गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-29 में रहने वाले पीयूष भटनागर ने एक अवैध परीक्षण केंद्र द्वारा जारी की गई फर्जी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट (Covid-19 test report) पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह कोविड परीक्षण केंद्र गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लीजर वैली पार्क के पास एक प्रतिष्ठित पैथोलॉजी लैब (Pathology lab) के नाम से चल रहा था. पुलिस शिकायत में पीड़ित ने कहा कि सोमवार को इस फर्जी कोविड -19 केंद्र में उसका कोरोना परीक्षण किया गया था, जिसके लिए उसने पेटीएम के माध्यम से 900 रुपये का भुगतान किया था. मंगलवार को, सेंटर ने एक ई-मेल के माध्यम से कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की थी.

"पीड़ित को अपनी रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध लगा, इसलिए वह फिर से कोविड केंद्र गया, जो बंद था और वहां पैथोलॉजी लैब के नाम से एक हस्तलिखित पर्ची संलग्न की गई थी. जब उसने पैथोलॉजी ग्राहक सेवा केंद्र के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क किया, तो यह पता चला कि कोविड -19 परीक्षण करने के लिए गुरुग्राम में कोई संग्रह केंद्र ही नहीं है." यह भी पढ़ें : कोरोना पर नियंत्रण के लिए बीएमसी चीफ हुए सम्मानित

उन्हें यह भी बताया गया कि पीयूष भटनागर के नाम पर कोविड परीक्षण की कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है. गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "घटना के संबंध में, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर -29 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई."