गुरुग्राम: आज वर्ल्ड डॉक्टर्स डे पर एक डॉक्टर के आत्महत्या की खबर आई है. आज सुबह एक डॉक्टर ने पहले तो अपने दोनों बच्चों समेत पत्नी को मौत के घाट उतार दिए फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित उप्पल साउथ एंड एस ब्लॉक के फ्लैट नंबर 299 का है. इस फ्लैट में 55 वर्षीय डॉक्टर प्रकाश सिंह अपने दो बच्चों और बीवी के साथ रहते थे. उनकी 50 साल की बीवी सोनू सिंह, बेटी अदिति 22 साल और बेटा आदित्य 13 साल का था. बीती रात अचानक उन्होंने पहले तो किसी धारदार हथियार से बच्चों और बीवी को मौत के घाट उतार दिया और खुद फांसी के फंदे पर लटक गए.
पुलिस के अनुसार डॉक्टर वाराणसी के रहनेवाले थे और पिछले काफी वक्त से डिप्रेशन में थे. मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा था, वो नोट उनके पास मिला. नोट में उन्होंने लिखा मैं अपने परिवार को संभाल नहीं पा रहा था. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोरटम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूरे घर को सिल कर दिया है और तहकीकात कर रही है. आखिर डॉक्टर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस: आरोपी को थी इस ऑनलाइन गेम की लत, बना मां-बाप और बहन का हत्यारा
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के महरौली में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. उपेंद्र शुक्ला नाम के केमिस्ट्री टीचर ने पत्नी व तीन बच्चों की गला काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. उन्हें मारने के बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाया.