
गुरुग्राम: आज वर्ल्ड डॉक्टर्स डे पर एक डॉक्टर के आत्महत्या की खबर आई है. आज सुबह एक डॉक्टर ने पहले तो अपने दोनों बच्चों समेत पत्नी को मौत के घाट उतार दिए फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित उप्पल साउथ एंड एस ब्लॉक के फ्लैट नंबर 299 का है. इस फ्लैट में 55 वर्षीय डॉक्टर प्रकाश सिंह अपने दो बच्चों और बीवी के साथ रहते थे. उनकी 50 साल की बीवी सोनू सिंह, बेटी अदिति 22 साल और बेटा आदित्य 13 साल का था. बीती रात अचानक उन्होंने पहले तो किसी धारदार हथियार से बच्चों और बीवी को मौत के घाट उतार दिया और खुद फांसी के फंदे पर लटक गए.
पुलिस के अनुसार डॉक्टर वाराणसी के रहनेवाले थे और पिछले काफी वक्त से डिप्रेशन में थे. मरने से पहले उन्होंने एक स�हिला ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान, VIDEO बनाती रही भीड़" /> Kanpur Live Sucide: ये समाज, कातिल है! कानपुर में महिला ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान, VIDEO बनाती रही भीड़