गुरुग्राम, 10 दिसंबर : गुरुग्राम में मंगलवार सुबह लगभग 5.30 बजे सेक्टर-29 में एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए. जिसमें एक बम फट गया, जबकि दूसरे को निष्क्रिय कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, धमाके में एक स्कूटी और क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि, रूटीन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीम ने आरोपी को बम फेंकते हुए देखा और उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है.
सचिन उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है. पुलिस ने इस मामले में एक और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो जिंदा देसी बम भी बरामद किए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलने पर एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर की संलिप्तता के शक के चलते एनआईए की टीम भी इस घटना की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : साइबर अपराध, जलवायु परिवर्तन मानवाधिकार के लिए हैं नये खतरे: राष्ट्रपति मुर्मू
प्राथमिक जांच के अनुसार, घटना के समय आरोपी नशे में था. उसने दो देसी बम क्लब के बाहर फेंक थे. वह दो और बम फेंकने वाला था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बम फेंकने से रोक दिया और हिरासत में ले लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद आईपीएस विकास अरोड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विकास अरोड़ा कआदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.