वड़ोदरा के रावल गांव के एक घर की रसोई में मगरमच्छ घुस आया. ये घटना बुधवार सुबह की है. घर की मालकिन राधा बेन गोहिल ने मीडिया को बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी घर के पिछले हिस्से में सो रही थी. सुबह पांच बजे जब वो पानी लेने किचन में आई तो उसने फर्श पर मगरमच्छ को देखा. बेटी ने इस घटना के बारे में आकर बताया, लेकिन इस बात का मुझे विश्वास नहीं हुआ. जब मैंने किचन में खुद आकर देखा तो सच में फर्श पर साढ़े चार फिट लंबा मगरमच्छ था और पानी के बर्तन में मुंह डालकर पानी पीने की कोशिश कर रहा था. उनका कहना है कि मगरमच्छ ने उनके परिवार को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंचाई.
शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मगरमच्छ को देखने घर के अंदर आ गए. घर की मालकिन ने बताया कि हवा आने के लिए रात में उनके घर का दरवाजा खुला रहता है, उसी रास्ते शायद मगरमच्छ घर में घुस आया. आपको बता दें कि महिला के घर के पास में ही एक झील है जिसमें काफी मगरमच्छ है शायद ये वहीं से आया हो.
Gujarat: A crocodile had entered into a house in Raval village of Vadodara's Waghodia Taluka today. It was later rescued by Wildlife Rescue team and released at a safe spot. pic.twitter.com/lA4MGqUkqn
— ANI (@ANI) May 22, 2019
यह ही पढ़ें: किसान की खाट के नीचे सो रहा था विशालकाय जीव, 8 फुट लंबा जानवर देख खिसक गई पैरों तले जमीन
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम की दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे गांव से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित अजवा झील में छोड़ दिया गया.