भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद बंद होगा गुजरात का भूमि विकास निगम
रुपया (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने भ्रष्टाचार तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर गुजरात राज्य भूमि विकास निगम (जीएसएलडीसी) को बंद करने का निर्णय लिया है. एक मंत्री ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

राज्य के कृषि मंत्री आर.सी.फाल्दु ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात राज्य भूमि विकास निगम में अनियमितता की जानकारी सरकार को मिली है. अत: लोगों के हित में हमने इसे बंद करने का निर्णय लिया है.’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों तथा मशीनरी को मूल कार्यों को जारी रखने के लिये अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

गुजरात राज्य भूमि विकास निगम का गठन 1978 में किया गया था. इसका मूल कार्य किसानों को सिंचाई कार्य के लिये तालाब के निर्माण में तकनीकी व वित्तीय मदद मुहैया कराना था.