सुरेंद्रनगर (सौराष्ट्र): गुजरात (Gujarat) के सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला शहर में इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट को लेकर युवक की हत्या (Murder) के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इंस्टाग्राम पोस्ट से नाराज आरोपी ने मंगलवार शाम को युवक को चाकू मार दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह पीड़ित ने दम तोड़ दिया. Instagram Down: इंस्टाग्राम हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज, ट्विटर पर शिकायत की बाढ़
पीड़ित के परिजन राजू ने एक शिकायत में कहा, राहुल, जिसका कुछ समय पहले पायल नाम की लड़की के साथ अफेयर था, उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर इस रिलेशनशिप का खुलासा किया था. वहीं लड़की की सुरेंद्रनगर के एक दर्शन बाजीपारा से शादी हो गई. राहुल के इंस्टा पोस्ट से नाराज दर्शन ने अपने दोस्त नवाब मकवाना के साथ मिलकर मंगलवार को चोटिला शहर में उसपर चाकू से हमला कर दिया.
खून से लथपथ राहुल को पहले चोटिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे राजकोट के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. दर्शन और नवाब पर मामला दर्ज किया गया है.













QuickLY