नारायण साईं की सजा पर सूरत सेशंस कोर्ट में फैसला आज, 2 बहनों से रेप का दोषी है आसाराम का बेटा
नारायण साईं (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: आसाराम बापू (Asaram Bapu)  के बलात्कारी बेटे नारायण साईं (Narayan Sai) को उसकी इस घिनौनी करतूत के लिए क्या सजा दी जए, इस पर सूरत की सेशंस कोर्ट (Surat Session Court)  आज अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को ही सूरत की सेशंस कोर्ट ने नारायण साईं को दो बहनों के साथ रेप का दोषी (Guilty for raping 2 sisters) करार दिया था. नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का ये केस करीब 11 साल पुराना है. पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और मिले सबूतों के आधार पर बलात्कारी बाप और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया था.

दरअसल, नारायण साईं के खिलाफ अब तक कोर्ट में करीब 53 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें कई ऐसे गवाह भी शामिल हैं जिन्होंने नारायण साईं को लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते देखा था या फिर इस घिनौने काम में आरोपियों की मदद की थी.

बता दें कि सूरत की बलात्कार पीड़ित दो बहनों में से छोटी बहन ने एक ओर जहां अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है. वहीं दूसरी तरफ बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल आसाराम के खिलाफ गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है. यह भी पढें: नारायण साईं रेप केस में दोषी करार, 30 अप्रैल को सूरत की सेशन कोर्ट सुनाएगी सजा

गौरतलब है कि बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज होते ही नारायण साईं पुलिस से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गया था, लेकिन तत्कालीन सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने नारायण साईं को गिरफ्तार करने के लिए 58 टीमें बनाईं और उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

आखिरकार एफआईआर दर्ज होने के करीब दो महीने बाद दिसंबर 2013 में पुलिस ने उसे  हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर ही लिया था और आज बलात्कार के मामले में कोर्ट नारायण साईं को सजा सुनाएगी.