गुजरात: सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी' को उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से सनसनी
सरदार पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा (Photo Credit-ANI)

गांधीनगर: देश के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मुर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) आतंकियों के निशाने पर है. इस बात का खुलासा एक ईमेल से हुआ है. पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद खुफिया विभाग को यह इनपुट मिले हैं. वहीं इस जानकारी के बाद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, धार्मिक स्थलों और सिनेमा घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि लौहपुरुष और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध पर बनी है. इसे दुनिया की सबसे उंची यह प्रतिमा माना जा रहा है इसकी कुल उंचाई 182 मीटर है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा के निर्माण में 25,000 टन लोहे और 90,000 टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने के में कुल 5 साल वक्त लगा.

यह भी पढ़ें:- Sad News: पुलवामा हमले के चार दिन बाद फिर से सेना को बड़ा नुकसान, पिंगलान में मुठभेड़ दौरान मेजर समेत 4 जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

गौरतलब हो कि एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी 200 किलो विस्फोटक से भरी हुई थी, जिसमें संभवत: आरडीएक्स भी हो सकता है.