![Gujarat: अहमदाबाद में कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सक्रीय दिखी पुलिस, अकारण घुमने वालों पर की कार्रवाई Gujarat: अहमदाबाद में कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सक्रीय दिखी पुलिस, अकारण घुमने वालों पर की कार्रवाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/गुजरात-पुलिस--380x214.jpg)
गांधीनगर, 21 नवंबर: देश के कई राज्यों में एक बार फिर काफी तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के अलावा तीन और शहरों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया. राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाए जानें के बाद शनिवार यानी आज सुबह अहमदाबाद की सड़कों पर गुजरात पुलिस काफी सक्रीय दिखी. बता दें कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद समेत राजकोट, सूरत और वड़ोदरा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है, जो 23 नवंबर की सुबह तक लागू रहेगा.
बता दें कि अहमदाबाद और राज्य के कुछ अन्य शहरों में रात के कर्फ्यू के बावजूद गुजरात में शुक्रवार को कोरोनो वायरस के मामलों में उच्चतम दैनिक वृद्धि 1,420 देखी गई. संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,94,402 हो गई, जबकि और 7 मौतें हो जाने से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,837 हो गया. कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के लिए ज्यादातर दिवाली त्योहार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. नवंबर में अब तक, प्रतिदिन 1,073 मामलों में औसतन 21,458 मामले सामने आए हैं.
Gujarat: Police check vehicles in #Ahmedabad as curfew is imposed in the city till 6 am on November 23, to curb the spread of #COVID19 pic.twitter.com/bMu2qoeCS7
— ANI (@ANI) November 21, 2020
यह भी पढ़ें- Gujarat: गुजरात सरकार का फैसला, कोरोना महामारी के चलते राज्य में 23 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
इस बीच, 1,040 रोगियों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 1,77,515 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 13,000 से बढ़कर 13,050 से ऊपर हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक 71,01,057 परीक्षण किए हैं, जबकि 4,93,738 लोग संगरोध में हैं.