Satta Matka News: गुजरात सरकार सटोरियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस कड़ी में गुजरात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कच्छ पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में 5,200 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ है.
देश में महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन कई राज्यों से सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा हो रहा है. गुजरात में भी महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाज गिरोह सक्रिय है.पुलिस उन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ये भी पढ़े : सट्टा, मटका, कल्याण मटका क्या है? कैसा है ये सट्टेबाजी का खेल
Watch: The Bhuj Cyber Cell team has arrested Bharat Chaudhary, who is associated with the Mahadev Betting App. According to the police, Bharat Chaudhary, a resident of Patan who came to Gujarat from Dubai, is the developer of the Mahadev App pic.twitter.com/AUzcQCW0uz
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
रिपोर्ट के अनुसार महादेव ऐप के डेवलपर भरत चौधरी को कच्छ बॉर्डर रेंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह महादेव बेटिंग ऐप का पार्टनर है. उसे पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो दुबई से गुजरात के पाटन पहुंचा था.
यह भी पढ़े: जानें कौन था रतन खत्री, मटका किंग के नाम से मशहूर यह शख्स है सट्टेबाजी का बादशाह
पुलिस को आरोपी के मोबाइल में सट्टेबाजी के लिए 23 आईडी मिली हैं. व्हाट्सएप ग्रुप में सट्टा बाजार के महादेव ऐप के वार्षिक टर्नओवर के खाते से कुल 5,200 करोड़ की राशि का खुलासा हुआ है. साइबर टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है.