Night Curfew in Gujarat: कोरोना के चलते अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी पाबंदी
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात (Gujarat) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार से 31 मार्च तक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में नाइट कर्फ्यू लगाने की फैसला किया है. हालांकि इस दौरान जरुरी सेवाओं को पहले की तरह ही पाबंदी से बाहर रखा गया है. गुजरात : सूरत में तीन लोगों को बिना टीका लगे मिला टीकाकरण का प्रमाणपत्र

मिली जानकारी के मुताबिक 17 मार्च से 31 मार्च के बीच गुजरात के चार महानगरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

अधिकारिक बयान के अनुसार गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 890 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,79,097 पर पहुंच गई. साथ ही, इस महमारी के एक मरीजों की जान चली जबकि 594 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी.

इससे पहले अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के तीन मुकाबले दर्शकों के बगैर ही कराने का फैसला किया गया. इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. गुजरात क्रिकेट संघ ने बताया है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,425 मरीजों की जान चली गय जबकि 2,69,955 रोगी ठीक हुए. स्वस्थ हुए मरीज अब तक के संक्रमितों का 96.72 प्रतिशत है. वर्तमान में 4,717 मरीज उपचाररत हैं जिनमें से 56 की हालत गंभीर हैं. विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 20,69,918 लोगों को पहली खुराक दे दी गयी है जबकि 5,15,842 लोगों को दूसरी खुराक भी दे दी गयी है.