Gujarat: COVID-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
COVID-19 Vaccination|(Photo Credits: PTI)

गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर यह आई है कि राज्य में COVID-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के कुछ ही दिन बाद एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया. स्वास्थ्यकर्मी को पहले बुखार आया और उन्होंने कोरोना के अन्य लक्षण महसूस किए. लक्षणों की जांच करने पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. गांधीनगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम. एच. सोलंकी ने शनिवार को बताया कि गांधीनगर जिले के देहगाम तालुका निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने पहली खुराक 16 जनवरी को और दूसरी खुराक 15 फरवरी को ली थी.

सोलंकी ने कहा, ‘‘लक्षण बेहद हल्के होने के कारण उन्हें घर में पृथक-वास में रखा गया है. उन्होंने बताया कि वह सोमवार से काम करने की स्थिति में होंगे.’’ अधिकारी ने बताया कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने में सामान्य रूप से 45 दिन का समय लगता है.

उन्होंने कहा कि टीके दोनों खुराक लेने के बावजूद सुरक्षित बने रहने के लिए लोगों को मास्क पहनना चाहिए और दो गज की दूरी सहित कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

शुक्रवार की शाम तक गुजरात में 2,72,240 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 4,413 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.

(इनपुट-भाषा)