गुजरात: भारी बारिश के बाद गुजरात (Gujarat) के सौराष्ट्र क्षेत्र (Saurashtra) के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. यहां के राजकोट (Rajkot) और जामनगर (Jamnagar) में नदियां उफान पर आ गईं और निचले इलाकों में सड़के, दुकाने, घर सब पानी में डूब गए. हजारों लोगों का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. हालात को देखते हुए जामनगर और राजकोट के गांवों से लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद मांगी गई. गोरखपुर के जगदीशपुर गांव में बाढ़ ने तबाही मचाई, दर्जन भर मकान बहे
राजकोट और जामनगर में कई हिस्सों में बहुत ज्यादा जलभराव हो गया है, जिस वजह से लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीमों को राजकोट, जूनागढ़ और जामनगर भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, जामनगर और कलावाड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा बाढ़ के कारण अवरुद्ध हो गया जबकि जामनगर, अमरेली और पोरबंदर छह राज्य राजमार्ग और विभिन्न जिलों में 58 गांवों की सड़कें इसी तरह प्रभावित हुईं. राजकोट महानगरपालिका के कमिश्नर अमित अरोरा के मुताबिक, एक दिन पहले शहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 13 इंच बारिश हुई है. परिणामस्वरूप निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या आई, जिसके बाद कम से कम 1400 लोगों को शिफ्ट किया गया.
🔶13/09/21#Team6NDRF
🔶Flood Rescue Ops
🔶At Kalavadi River, Panjentan Nagar
🔶Teh:Kalavad
🔶Rescued:M-13,F-11,Children-07 Total -31
🔶OPS Closed.@NDRFHQ @PIBAhmedabad@ANI @PTI_News @CollectorJamngr@InfoGujarat#NDRF4U pic.twitter.com/QfmtTwcZro
— 6 NDRF VADODARA (@6NDRFVADODARA) September 13, 2021
वहीं, गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की और वर्षा प्रभावित जामनगर जिले में फंसे लोगों को वायु मार्ग से सुरक्षित स्थान पहुंचाने का निर्देश दिया.
प्रदेश में सोमवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुयी, जिससे इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पद और गोपनीयता की शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल ने रूपाणी सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे नीतिन पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद भूपेंद्र पटेल गांधीनगर पहुंचे और वहां निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी.
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राजकोट के लोधिका तालुका में सोमवार को सुबह छह बजे से 10 घंटे की अवधि में 435 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि जूनागढ़ की विसावदर तालुका में 364 मिलीमीटर, जामनगर के कलावाड़ में 348 मिलीमीटर, राजकोट तालुका में 305 मिलीमीटर और राजकोट के धोराजी में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को भी गुजरात में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है. (एजेंसी इनपुट के साथ)