Gujarat: वलसाड स्थित प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग, अग्निशमन अभियान जारी, देखें वीडियो
देश में शनिवार यानि आज चारो तरफ दीपावली की धूम मची हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि गुजरात के वलसाड जिले में स्थित एक प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन अभियान चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अबतक किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है.
गांधीनगर, 14 नवंबर: देश में शनिवार यानि आज चारो तरफ दीपावली (Diwali) की धूम मची हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले में स्थित एक प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन अभियान चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अबतक किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. आगे की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
बता दें इससे पहले हाल ही में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में स्थित एक इमारत के बेसमेंट में आग लग गई थी. अधिकारियों ने बीते रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना शनिवार रात 11 बजकर 17 मिनट पर प्राप्त हुई जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,120 नए मामले, छह की मौत
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धुएं के कारण इमारत के निवासी ऊपर की मंजिल पर फंस गए थे और दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आठ लोगों को बचाया. उन्होंने कहा कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
वहीं इस घटना से कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद स्थित कुछ झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी. आग लगने के बाद इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को देने के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के कुछ समय बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया.