गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला थामेंगे एनसीपी का दामन, कहा- शरद पवार से चर्चा करने के बाद लिया फैसला
शंकर सिंह वाघेला व शरद पवार (Photo Credits Twitter)

गांधीनगर: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला (Ex- CM Shankersingh Vaghela)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP ) में शामिल होने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टी उनकी तरफ से खुद की गई है. उन्होंने कहा है कि वे एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से चर्चा करने के बाद उनकी पार्टी में शामिल होने को लेकर फैसला लिया है. उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि रविवार को मुंबई में एनसीपी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. उस आयोजन में वाघेला शरद पवार के मौजूदगी में एनसीपी का दामन थामने वाले है.

शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि मैंने शरद पवार से इस मुद्दे पर चर्चा की. मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है. सार्वजनिक जीवन में जनता के मुद्दों को उठाने के लिये एक अच्छे मंच की जरूरत होती है. इसलिए वे एनसीपी में शामिल होने जा रहे है. गुजरात राकांपा प्रमुख जयंत पटेल ऊर्फ बोस्की ने कहा कि पवार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में वाघेला उनकी पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले वाघेला ने कांग्रेस पार्टी से खुद को अलग कर लिया था. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने शरद पवार से की मुलाकात, महाराष्ट्र के सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

वाघेला के राजनीतिक सफर की शुरुआत

बता दें कि शंकर सिंह वाघेला गुजरात जाने माने क्षत्रिय नेता हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ अपने राजनीतिक कॉरियर की शुरुआत की थी. लेकिन 1995 में गुजरात में बीजेपी के सत्ता में आने और उनके बजाय केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के बीजेपी के फैसले के बाद वह पार्टी से अलग हो गये और कांग्रेस का बाहर से समर्थन लेकर 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गये और मनमोहन सिंह सरकार में उन्होंने कपड़ा मंत्री के तौर पर सेवा दी. कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने इसकी प्रदेश इकाई अध्यक्ष एवं गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर भी सेवा दी.