Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 40 नेता शामिल
राहुल गांधी (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 15 नवंबर : गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हर पार्टी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी है. इसी के तहत कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सहित सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.

गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है. इसी के लिए कांग्रेस ने 40 नेताओं की स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में पहले नंबर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम शामिल हैं. लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें : Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर अमित शाह का दावा, कहा- BJP बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी

गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी. गुजरात में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.