अहमदाबाद, 26 नवंबर : अहमदाबाद जिले के बावला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान 'नो फ्लाई जोन' में ड्रोन उड़ाने के मामले में केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
अहमदाबाद ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गुरुवार को जब प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो पोडियम से थोड़ी दूरी पर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने उसे तुरंत नीचे गिरा दिया. पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि निकुल परमार, राकेश भारवाड़ और राजेश प्रजापति ड्रोन उड़ा रहे थे. यह भी पढ़ें : MCD Election-2022: कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिसकर्मी के साथ ‘मारपीट’ का मामला दर्ज
तीनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पूछताछ में पता चला कि आरोपी मौके की तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन उड़ा रहे थे. उन्हें यह नहीं पता था कि यह 'नो फ्लाई जोन' क्षेत्र है. अधिकारी ने कहा और कहा कि तीनों आरोपियों में से किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं है.