GST काउंसिल की बैठक आज, ये चीजें हो सकती है सस्ती
वित्त मंत्री अरुण जेटली (Photo Credit: File | PTI)

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की बैठक बुधवार को 12 बजे शुरू होगी. इस बैठक के दौरान कई चीजों पर जीएसटी दर घटाने का फैसला लिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक,  इस बैठक में घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. दरअसल, जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्रियों का समूह (GoM) निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं के मकानों पर इस टैक्स की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने के पक्ष में है. इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर भी जीएसटी घटाया जा सकता है. साथी ही लॉटरी पर एक समान जीएसटी लगाने पर फैसला हो सकता है.

जीओएम किफायती आवास की परियोजनाओं के संबंध में निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी दर को 3 फीसदी तक सीमित रखने का पक्षधर है. अभी इस पर 8 फीसदी जीएसटी लगता है. ऐसे में इसमें 5 फीसदी कटौती होने की उम्मीद है. इसके अलावा जीओएम ने देशभर में लॉटरी पर एक समान दर जीएसटी की वकालत की है. जीओएम ने सुझाव दिया है कि लॉटरी पर एक समान दर पर जीएसटी होना चाहिए. यह दर 18 फीसदी या 28फीसदी हो सकती है. यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के बंगले में शिफ्ट हुए सुशील मोदी, कहा- करोड़ों खर्च कर के बंगले को बनाया था 7 स्टार होटल

चप्पल, जूतों पर जीएसटी दर घटाकर 12 फीसदी करने की मांग

चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) ने 1,000 रुपये से ऊपर के चमड़े के जूते-चप्पलों पर जीएसटी दर घटाकर 12 फीसदी करने की गुहार लगाई है. इसका उद्देश्य निर्यात और विनिर्माण को बढ़ावा देना है. वर्तमान में, 1000 रुपये तक के जूते-चप्पल पर जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी किया गया था जबकि इससे ऊपर के उत्पादों पर 18 फीसदी जीएसटी लगती है. सीएलई के चेयरमैन पी. आर. अकील अहमद ने बताया, "जूते-चप्पल कोई विलासिता की वस्तु नहीं है और हम सरकार से इस पर जीएसटी की दर घटाकर 12 फीसदी करने का आग्रह करते हैं."