बिहार (Bihar) के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) से खाली कराए गए 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में मंगलवार की शाम को प्रवेश किया. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए इस बंगले को राज्यपाल के राजभवन और मुख्यमंत्री आवास से अधिक सुसज्जित बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हम 7 स्टार होटल (7-Star Hotel) में आ गए हैं. सब कुछ स्पेशल है. कुछ भी ऐसा नहीं जो साधारण हो. इस बंगले पर करोड़ों पर खर्च किए गए हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि बंगले में साज-सज्जा व शान-शौकत पर हुए खर्च का आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को वे इसकी पूरी जानकारी देंगे. उनसे आग्रह करेंगे कि वे इस बंगले को देखें. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले तेजस्वी यादव- क्या नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा उन्हें याद दिलाएंगे?
Patna: Bihar Dy CM Sushil Modi y'day entered the official residence on Desh Ratna Marg which was earlier residence of RJD leader Tejashwi Yadav; says, “It feels like we've entered a 7-star hotel. Everything is special¬hing is ordinary. Crores have been spent on this bungalow.” pic.twitter.com/j43VSiHfRH
— ANI (@ANI) February 20, 2019
गौरतलब है कि बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी से प्रदेश में बनी एनडीए की नई सरकार ने उसे खाली किए जाने आदेश जारी किया था. इस पर वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे और लगभग 18 महीने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. कोर्ट के गत 8 फरवरी के आदेश के बाद उन्होंने अंतत: उसे खाली कर दिया था.