GST Collection: अक्टूबर में 13 फीसदी बढ़ा सरकार का खजाना, 1.72 लाख करोड़ रुपये हुआ GST कलेक्शन

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का दूसरा सर्वाधिक संग्रह है.

(Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का दूसरा सर्वाधिक संग्रह है. यह अक्टूबर 2022 में संग्रहित 1.52 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह संग्रह 13 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल 2023 के बाद दूसरा सबसे अधिक 1.72 लाख करोड़ रुपये है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सालाना आधार पर इसमें 13 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. तक का सबसे अधिक राजस्व अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

एक नवंबर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले अक्टूबर, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था.

आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में कुल 1,72,003 करोड़ रुपये जीएसटी के जरिए जुटाए गए हैं. जिसमें से 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी में जमा हुए, 38171 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 91,315 करोड़ रुपये आईजीएसटी के रूप मे जमा हुए हैं. आईजीएसटी में 42,127 करोड़ रुपये सामानों के आयात पर वसूले गए हैं. इसके साथ ही 12,456 करोड़ रुपये सेस के रूप में जुटाए गए हैं. घरेलू ट्रांजेक्शन जिसमें आयात भी शामिल है, से आय पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ गई है.

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर, 2023 के लिए जीएसटी राजस्व अप्रैल, 2023 के बाद दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था.’’ वित्त वर्ष 2023-24 में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है.

Share Now

\